अमृतसर में एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी को जान से मार दिया और उसके बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पिता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक था तो उसने उसकी जान ले ली। जान लेने के बाद भी इसका मन नहीं भरा तो इसने बेटी के शव को अपनी मोटरसाइकिल के पीछे बांधा और पूरे गांव में घसीट रहा, लोग बस यह भयानक नजारा अपनी आंखों से देख रहे थे इसका वीडियो तो आपको भी विचलित कर देगा कि कोई इंसान अपनी ही फूल जैसी बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर सकता, कोई पिता अपनी ही बेटी के लिए राक्षस के समान कैसे हो सकता है। अंत में पिता ने अपने बेटी के मृत शरीर को रेलवे लाइन पर फेंक दिया और उसके बाद सरेंडर कर दिया।
सरेंडर करने के बाद आरोपी बाप ने कहा कि “कि उसकी बेटी दिन और रात किसी और के घर रहकर आई थी वे इज्जत वाले लोग हैं गांव में इतनी सारी लड़कियां हैं सभी को सबक सिखाने के लिए उसने ऐसा किया”।
यह घटना टांगरा के गांव मुच्छल की है जहां लड़की अपने घर से लापता थी हर जगह खोजबीन करने के बाद भी लड़की नहीं मिली लेकिन फिर अचानक लड़की अपने घर आ गए। इसके बाद पिता ने ना आव देखा ना ताव, ना ही अपनी बेटी से कोई सवाल किया , सीधे धारदार हथियार से हमला करके बच्ची की जान लेली। जब गांव के लोगों ने यह घटना अपनी आंखों से देखी तो वह भी स्तंभ रह गए। इस घटना के कई सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाद में गांव वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी।
पूरे परिवार को भी धमकाया।
मृतका की मां ने कहा की उनकी बेटी 2 दिन से लापता थी जैसे ही वह अपने घर आई पिता ने उसके बालों से पकड़ा और घसीटता हुआ घर के बाहर ले गया और सभी घर वाले को कहा की अगर आज कोई भी बीच में आया तो वो उसे भी मार देगा फिर किसी की हिम्मत नही हुईं यह देखने की बच्ची के साथ क्या हो रहा हैं।
अपनी बेटी को मार कर, पिता उसकी हत्या के सबुतों को भी मिटाना चाहता था इसलिए उसने बेटी के शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया ताकि कोई ट्रेन है और बेटी के शव को कुचल दे जिससे यह पूरी घटना एक हादसा लगे लेकिन पुलिस ने पहले ही बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
अब आगे की जांच पुलिस कर रही है पिता ने जिस हत्यार से बेटी को मारा पुलिस उसे भी खोज रही है और बेटी को मारने के पीछे पिता की क्या मंशा थी इसके बारे में भी वे पता लगा रहे है।
वीडियो आप Twiiter पर देख सकते हैं।
पहले की हत्या, फिर बाइक से बांधकर शव को घसीटा
◆ पंजाब के अमृतसर की है घटना, पिता ने की बेटी की ह्त्या
◆ आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चला रही तलाशी अभियान
Amritsar Viral Video | #Amritsar | #PunjabViralVideo pic.twitter.com/6WZYgTp0vm
— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2023
जानकारी यहाँ से ली गयी है | News Credit