class="post-template-default single single-post postid-453 single-format-standard wp-embed-responsive post-image-above-header post-image-aligned-center sticky-menu-no-transition mobile-header right-sidebar nav-below-header separate-containers nav-search-enabled header-aligned-left dropdown-hover" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

20+ Bhutiya Game : भूतिया गेम जिन्होंने लोगो की जान ली |

दोस्तों दुनियां में बहुत सारे ” भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) ” है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको दुनियां भर के सबसे मसूर और डरावने ” भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) ” के बारे में पता चलेंगा , साथ ही इस पोस्ट में आप Real Life भूतिया गेम और मोबाइल और कंप्यूटर के  Bhutiya Game के बारे में पढेंगे . आपके लिए यह पोस्ट काफी मजेदार होने वाली है और आज आप जानेंगे की हमारी दुनिया में कैसे कैसे ” भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) ” है और किन्हें आपको खेलना चाहिये और किन गेम से आपको दूर रहना चाहिए. तो चलिए शुरू करते है हमारी इस पोस्ट को :

Contents hide
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

Real life भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) : 

दोस्तों सबसे पहले हम हमारी दुनियां के कुछ Real life भूतिया गेम के बारे में बात करेंगे और उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे . दुनिया में ऐसे तो सैकड़ों ऐसे खेल है जिनका दावा है की वे सच में खरतनाक है लेकिन उन मे से चुनिन्दा ऐसे खेल है जिन्हें लोगों से खेला है और उसका असर भी भुक्ता है कुछ लोग इन खेलों को सच कहते है तो कुछ लोग इन खेलों को झूठा कहते है

लेकिन अगर मेरी बात आप माने तो , में बस इतना कहना चाहूँगा की जानकारी रखना अच्छा है लेकिन ऐसे खेलों से दूर रहना ही समझदारी होती है क्यूंकि इस में से कई ऐसे खेल है जिनसे सच में लोगों की मृत्यु हुई है | चलिए बात शुरू करते है Real life Bhutiya Game  के बारे में जानना .

1.ब्लडी मैरी / Bloody Mary गेम की जानकारी :

ब्लडी ऐसे लोगो के बिच सबसे प्रसिद्ध और सबसे डरावना भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) कहा जाता है की कई सारे लोगों की जान ली है लेकिन कभी भी इसके प्रमाण नहीं मिलते . कहा जाता है की शीशे के सामने रात 3 बजें मोमबत्ती लेकर अगर कोई आदमी इसका नाम पुकारता है तो यह डायन उसी समय वहां आकर इसकी जान ले लेती है कई सारे लोगों से यह प्रकिया पूरी की लेकिन उन्हें कुछ नही हुआ और ऐसे भी कई सरे लोग है

जिन्हेंने दावा किया है की ब्लडी मैरी डायन से जिनकी जिन्दगी नरक के सामान बना दी है इसके ऊपर कई सारी short फिल्मे बन चुकी है लेकिन इसके बारे में आपका क्या विचार है कमेंट में जरुर बताये .

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

यह भी जरुर पढ़े :-

2.Ouija Board गेम की जानकारी :

यह गेम भी भूतिया गेम (Bhutiya Game ) में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और इस गेम से मरने वालें लोगों की कमी नही है कुछ समय पहले ही एक न्यूज़ के अनुसार इस गेम को खलेते हुए 11 बच्चे मारे गए थे, यह भी एक खतरनाक भुतिया गेम से जिससे दूर रहने में ही समझदारी है इस गेम की खलेने के लिए एक लकड़ी Ouija Board का उपयोग किया जाता है लेकिन इसके खेलने के कई सारे नियम है अगर एक में भी गलती की तो मौत पक्की इसलिए इससे दूर ही रहे .

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

3.चार्ली चार्ली गेम की जानकारी :

यह गेम भुतिया गेम कुछ समय पहले काफी मशहूर हुआ था आज भी लोग इसे खेलते है कहते है की एक बच्चा था जिसका नाम “चार्ली ” था और वो मैक्सिको में रहता था एक दिन उसने आत्महत्या कर ली थी, इस गेम को खेल कर उसे बुलाया जा सकता है लोगों से ऐसे के Bhutiya game बोलकर धीरे धीरे प्रसिद्ध कर दिया फिर लोग ऐसे Youtube और अन्य जगहों पर खेलने लगे .

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

ज्यादातर लोगों ने ऐसे एक Horror game कहने से मना कर दिया पर कुछ लोगो का कहना है की जब से उन्होंने यह गेम खेला तब से उन्हें कई सारी दर्दनाक चीजों का सामना करना पड़ा है और कुछ लोगों ने तो अपने मौत से सामना करने के बारे में भी बात कही है तो दोस्तों आप इस गेम के बारे में क्या सोचते है .

4.थ्री किंग्स / Three Kings गेम की जानकारी :

कहा जाता है की इस भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) को खेलने वाला किसी दूसरी भयानक दुनियां से सम्पर्क कर सकता है यह गेम फेबलफोर्ज द्वारा  ‘नोस्लीप’ के नाम की एक पोस्ट करने बाद मशहूर हुआ था इसे पुरे तरह अंधरे वाले रोम में खेला जाता है इसमें एक मोमबत्ती , 2 शीशे , 3 कुर्सियों के साथ अपने बचपन के कुछ सामान की जरूरत होती है इसमें भी कई सारे लोगों ने अपने positive और negative विचार दिए है लेकिन क्या आप ऐसे गेम को कभी खेलना चाहेंगे .

5.शार्लेट्स वेब / Charlotte’s Web गेम की जानकारी :

क्या आपने कभी शार्लेट्स वेब के बारे में सुना है यह एक बच्चों की मशहूर किताब है जिस पर कई अलग अलग तरह की फ़िल्में बन चुकी है लेकिन इस गेम से दूर रहने ही अच्छा है क्यूंकि इस गेम में लोग शार्लेट नाम की एक लड़की की पुकारते है जो की 15वीं शताब्दी की है और जिसकी माँ पर एक डायन होने का आरोप लगा था .

ऐसे ही मजेदार कहानियां अगर आप instagram पर पढना चाहते है

तो आप हमारे instagram पेज @Sirf_Horror को Follow कर सकते है |

6.क्लोसेट गेम / Closet Game की जानकारी :

कहते है की यह एक खतरनाक भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) है क्यूंकि इस गेम में किसी आत्मा या भुत को नही बल्कि किसी काली दुनियां के दानव के साथ सम्पर्क किया जाता है इसे खेलने के लिए एक छोटी अन्देरी जगह में एक माचिस की तीली लगा कर मन्त्र बोलना होता है जिसका hindi में मतलब यह होता है की ‘मुझे रौशनी दिखाओ या फिर अँधेरे में लेके चले जाओं’ .

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

7.डारूमा-सान Daruma-san की जानकारी : 

यह गेम जापान की प्राचीन लोक कथाओं से लिया गया है जापान में यह Horror Game काफी प्रसिद्ध है इस गेम में आप एक शैतान को इंसानी दुनिया में बुलाते हैं फिर आपको पूरे दिन उस शैतान से बचना होता है वह पूरे दिन आप को पकड़ने की कोशिश करता है अगर आप दिन में शैतान से बच जाते हैं तो यही शैतान रात में आपके सपनों में आकर आपको परेशान करता है।

कुछ लोग इन Bhutiya Games को वास्तव में मानते हैं तो कुछ लोग इन गेम्स को मानने से ही मना कर देते हैं उनका तर्क होता है की इस दुनिया में ऐसा कुछ संभव नहीं है हो सकता है वह अपनी जगह सही हो लेकिन होने को तो यह भी हो सकता है की हजारों गेम्स में से कोई एक ऐसा गेम है जो इंसान इस दुनिया को शैतानी दुनिया से जोड़ता हूं यह दुनिया इतनी बड़ी है की हम चाह कर भी इसके बारे में सब कुछ नहीं जान सकते।

यह भी जरुर पढ़े :-

8.दूसरी दुनिया की भूतिया लिफ्ट  / Elevator to Another World की जानकारी :

कहा जाता है की इस भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) को सबसे पहले कोरिया में खेला गया था कई सरे लोगो ने इस गेम को खेला है और इसे एक साधारण सा खेल कहा है जिससे कुछ नही होता, इसे खेलने के लिए सबसे पहले 10 से ज्यादा मंजिल की बिल्डिंग की जरूरत होती है जिसमे लिफ्ट भी लगी हो और उसमे सिर्फ एक आदमी हो | इसी तरह इस गेम को खेला जाता है कहा जाता है की किसी एक मजिल पर आप किसी और दुनियां में पहुच जायेंगे .

9.द हूडेड मैन / The Hooded Man की जानकारी : 

यह भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) भी Elevator वाले गेम जैसा ही है कहा जाता है की यह गेम आपको दूसरी दुनिया में ले जाता है इस गेम को खेलने के नियम पुरे नही है इसमें रात को हमे एक ऐसे रूम में जाना है जहाँ एक टेलीफोन हो जिससे हमें एक टैक्सी बुक करनी है जल्द ही एक काले रंग की टैक्सी आपको लेने के लिए आ जाएँगी इसमें कहा जाता है की दुनिया में समय कुछ भी हुआ हो लेकिन जैसे ही आप इस टैक्सी में बैठेंगे समय 3.30 हो जायेंगा .

10.मिडनाइट गेम Midnight Horror Game की जानकारी :

यह भी एक मशहूर भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) है कहते हैं कि इस गेम को सैकड़ों लोगों ने खेला है और जितने लोगों ने भी इस गेम को खेला है उन सभी ने इस गेम से दूर रहने की सलाह दी है इस गेम में कई सारे अजीबोगरीब प्रथाएं हैं इस गेम को भी एक अंधेरे रूम में अंधेरी रात में 3:33 के आसपास खेला जाता है इस गेम को खेलने वाला धीरे धीरे मानसिक रूप से बीमार हो जाता है।

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

दोस्तों ऐसे कई सरे भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) है जिन्हें Real life में खेला जा सकता है जो सकता है इन में से कुछ सच हो तो कुछ एकदम ही झूठ हो सकते है.

तो दोस्तों क्या आप ऐसे गेम कभी खेलना चाहेंगे ? मेरा बात माने तो इन सब से दूर रहना ही बेहतर से क्यूंकि हम नही जानते इन सब में कितना सच और कितना झूठ ,कही मस्ती-मजाक में लेने के देने न पड़ जाये .


तो दोस्तों आगे की पोस्ट में हम कुछ मोबाइल और कंप्यूटर के भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) के बारे में बात करेंगे जिन्हें खेल कर आपको पक्का मजा आयेंगा .

11+ Best Horror Games for Mobile :

दोस्तों अब हम कुछ Mobile भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) के बारे में बात करेंगे की कौन कौन से गेम है जिन्हें आप अपने Mobile पर आसानी से खेल सकते है इन में कुछ गेम तो बिलकुल फ्री है पर कुछ को खेलने के लिए आपको पैसे देने होंगे . इसके बारे में ज्यादा जानकारी में क्या ही दू आप बस इन्हें download करे और एन्जॉय करे .

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

1.Alien: Isolation

2.Granny

3.Limbo

4.Eyes: Scary Thriller – Horror

5.The Baby In Yellow

6.Distraint

7.Five Nights at Freddy’s

8.Oxenfree

9.Hello Neighbor

10.Bendy and the Ink Machine

11.The Baby In Yellow


आगे की पोस्ट में हम कुछ कंप्यूटर के भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) के बारे में बात करेंगे जिन्हें खेल कर आपको पक्का मजा आयेंगा लेकिन इसमें से ज्यादातर के पैसे देने होंगे .

12+ Best Horror Games for Computer :

भूतिया गेम ( Bhutiya Game )
भूतिया गेम ( Bhutiya Game )

1.IMSCARED :

2.The Cat Lady

3.Dead By Daylight

4.Amnesia: The Dark Descent

5.World of Horror

6.S.T.A.L.K.E.R.

7.Five Nights at Freddy’s

8.Visage 

9.Puppet Combo

10.Chilla’s Art Games

11.Phasmophobia

12.Pathologic

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की कहानी यह पोस्ट भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) आपको अच्छी और उपयोगी लगी होंगी, एक कमेंट करके जरुर बताये.

धन्यवाद आपका हमारी भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) पोस्ट पढने के लिए .

Conclusion:

तो दोस्तों इस पूरी पोस्ट भूतिया गेम ( Bhutiya Game ) का conclusion यही है की दुनियां में हमारी ऐसे गेम है जिन्हें आप खेल सकते है लेकिन उन्ही के साथ कुछ ऐसे खेल भी है जिनसे दूर रहना ही समझदारी है .

आप चाहे तो हमारी यह कहानियां भी पढ़ सकते हैं  :-

Leave a Comment