दोस्तों इस Bhutiya Kahani में आप सभी का स्वागत है इस कहानी का नाम ” 1 भयानक भुतिया राज ” है यह कहानी सुमन नाम की एक लडकी की है जिसके समझदारी ने उसकी जान बचाई, ऐसा सुमन के साथ क्या हुआ , जिसे इस कहानी को भयानक भुतिया राज कहा जा रहा है वो सब आप इस कहानी में पढ़ेंगे तो दोस्तों शुरू करते है इस Bhutiya Kahani को .

Bhutiya Kahani ” 1 भयानक भुतिया राज” कहानी का आरम्भ :
मै हूँ सुमन । मै एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ। 4 साल पहले मेरी शादी सुभम नाम के लडके से हुई थी लेकिन बाद में मेरा उससे तलाक हो गया अब में मेरे माता पिता के साथ दिल्ली में रहती हूँ और घरेलु हिंसा के खिलाफ महिलाओ की मदद करती हूँ । शादी या घर टूट जाने से कभी कोई महिला खुश तो होने से रही लेकिन जबरदस्ती ऐसी शादी चलेंगी भी कब तक, और जिन्दगी भर शादीशुदा रहकर अत्याचार सहने से अच्छा है की अकेले रहे और शांति से अपना जीवन जिए|
आज में मेरी जीवन का एक खतरनाक राज बताने वाली हूँ जिसके कारण मेरी जिन्दगी नरक से भी बद्तर हो गयी थी और इसी कारण मेरा तलाक भी हुआ था |
ऐसे तो मेरा पति सुभम मेरा बहुत ध्यान रखते थे लेकिन गुस्से में वो एक ऐसे इन्सान बन जाते थे जिसे में जानती भी नही थी ऐसा लगता था की मेरे पति के शरीर में कोई और आ गया हो , कोई दूसरा इन्सान जिसे में जानती भी नही हूँ ऐसे में उनकी आवाज एकदम से अलग हो जाती, अलग अलग और अजीब हरकते करने लग जाते थे मुझे लगा यह सब ज्यादा गुस्सा आने के कारण होंगा पर ऐसा कुछ नही था इसके पीछे एक भयानक राज की बात थी जो मुझे बाद में पता चली थी |
यह भी जरुर पढ़े :-
एक रात की बात है में और मेरे पति सो रहे थे तभी मैने महसूस किया की सुभम जोर जोर से गहरी सांसे ले रहे थे और नींद में कुछ बडबडा रहे थे जेसे किसी से माफ़ी मांग रहे हो ,मझे छोड़ दो , मुझे जाने दो , मुझे माफ़ करदो , बस करो , जो भी हुआ था उसमे मेरी गलती नही थी . ऐसी सारी बाते सुनकर तो मेरे रोंगटे ही खड़े हो गए . मैने झटके के साथ उन्हें जगाया और पूछा की क्या हुआ , आप किससे बाते कर रहे है , किस बात की आप माफ़ी मांग रहे थे और क्या नींद में क्या बोल रहे थे क्या हुआ ?

फिर सुभम ने मेरी बात को अनसुना किया और कहा की कुछ नही बस एक बुरा सपना था जिसमे मेरे साथ कुछ बुरा हो रहा था इतना कहकर वे वापस सोने लगे . मैने फिर से यही सवाल किया लेकिन इसबार इन्होने मुझे जोर का थप्पड़ मार दिया , में अचानक से चकित रह गयी ये क्या हुआ अचानक . उसी दिन मैने सोचा अब में क्या बात है जानकार रहूंगी और इस थप्पड़ का एकदम सही जवाब वापस दूंगी |
अगले दिन जब सुभम बाहर चले गये तब मैने मेरी सास को सारी बाते कुछ ऐसे करके बताई की उन्हें लगे की सुभम किसी बड़े खतरे में है और सासु मुझे सारी बाते बता दे , डर के मारे उन्होंने मुझे सबकुछ सच सच बता दिया |
मेरी सास ने मुझे बताया की सुभम से मेरी शादी होने से पहले किसी और से सगाई हुई थी लेकिन 3 महीने सब अच्छे रहने के बाद अचानक से सगाई टूट गयी , लडकी को सगाई टूटने का इतना दुःख हुआ की उसने पंखे से लटक कर जान देदी वही लड़की आज भी सुभम को आत्मा बनकर डरा रही है .
ऐसे ही मजेदार कहानियां अगर आप instagram पर पढना चाहते है
तो आप हमारे instagram पेज @Sirf_Horror को Follow कर सकते है |
ऐसी सारी बाते सुनकर कोई भी सुभम से शादी नही करता इसलिए इन सभी लोगों ने हमसे ये सारी बात छुपाई लेकिन सगाई आखिरकार टूटी क्यों थी इसका जवाब मेरी सास के पास भी नही था .
सगाई टूटने का कारण मेरे सामने नही था लेकिन रात में सुभम के साथ क्या हो रहा था वो सब में समझ गयी अब में सुभम के वापस आने का इन्तेजार कर रही थी.
रात में जब सुभम घर आया तो मैने उन्हें सब कुछ सच सच बताने के लिए कहा लेकिन सुभम ने मेरी बात को फिर से अनसुना कर दिया तो मैने सभी से खूब झगड़ा कर लिया बिच बिच में कई बार सुभम मुझे थप्पड़ मारने के लिए आ रहा था लेकिन इस बार में भी तैयार थी उसे खुद को टच भी नही करने दिया .

सारी बाते हो गयी बहुत सारी लड़ाई भी हो गयी लेकिन सुभम ने मुझे कुछ नही बताया तो मैने उसे तलाक की धमकी देदी क्यूंकि अब मेरा सबर का पारा सिर से उपर जा चूका था लेकिन जैसे मेरी बैटन से इन्हें कोई फर्क नही पड़ता . फिर हम सो गये
रात को 2.30 पर सुभम ने मुझे उठाया और कहा की मेरे रूम से बाहर चली जाओ , उस समय मैने सुभम की आँखे देगी एकदम लाल लाल वो फिर से मुझे ऐसे देख रहे थे जैसे में उनकी पत्नी नहीं कोई अजनबी औरत हूँ मैने इसका विरोध किया तो वो मर पिट पर उतर आया और मुझे रूम से बाहर निकाल दिया .
यह भी जरुर पढ़े :-
- Horror story in Hindi | 1 खतरनाक चुड़ैल की कहानी | Hindi Horror Story
- Bhutiya Kahani | 1 अनजान भुत | Horror Story in Hindi
अब मुझे नींद तो आने से रही मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था की कहा फस गयी , क्यों मैने ऐसे आदमी से शादी की , अब आगे क्या करना है मुझे ,ऐसे to कैसे मेरी जिन्दगी निकलेंगे तभी मेरे कान में कुछ आवाजे आने लगी जैसे कोई मेरे बेडरूम में बाते कर रहा हो , आवाज़ सुनते है जैसे मेरा दिल थम सा गया हो उस रूम में तो सुभम के अलावा कोई नही है मैने होल की एक खिड़की से अंदर जाककर देखा तो मेरी आखे फटी की फटी रह गयी .
रूम के पंखे पर एक लाश लटकी हुई थी जिससे मेरा पति बैठकर बाते कर रहा था तब भी वो उससे माफ़ी ही मांग रहा था फिर उसने कहा की तुम्हारे पापा ने ही मुझे कार देने से मना किया था इसमें मेरी क्या गलती इतना सुनते ही में समझ गयी की सुभम ने दहेज़ के लिए पहली सगाई तोड़ी थी यह सब देख मेरे पेरों तले जमीन ही खिसक गयी तभी मैने फेसला लिया में में यहाँ से चली जाऊंगा और भाग कर अपने सास और ससुर के रूम में गयी.
उन्हें यहाँ इस रूम को खोलने के लिए बुलाया फिर अगले दिन सुबह में अपने घर आ गयी तब से में लडकियों की मदद कर रही हूँ एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के तोर पर. उसके बाद सुभम धीरे धीरे पागल गया और भगवान उस लडकी की आत्मा को शांति दे |
Bhutiya Kahani ” 1 भयानक भुतिया राज” कहानी का अंत :
दोस्तों आप सभी का यह Bhutiya Kahani कहानी पढने के लिए धन्यवाद उम्मीद करता यह कहानी आपको पसंद आई होंगी जल्द ही मिलते है अगली कहानी में , धन्यवाद .
आप चाहे तो हमारी यह कहानियां भी पढ़ सकते हैं :-
- प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन | Hindi Horror Story
- Kala Jadu । 2 महिलाओं ने गवाई अपनी जान | काला जादू
- Top 10 Real Life Horror Game | Horror Facts in Hindi
- Devil’s Bible – Codex Gigas book in Hindi | खोफ की शैतानी किताब
आवश्यक बात :- यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है यह Bhutiya Kahani किसी भी अन्धविश्वास को बड़ावा देने के लिए नही लिखी गयी है इन्हें सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है |