दोस्तों आप सभी का स्वागत है Maa Horror Story ( Bhutiya Kahani ) में , यह कहानी विशाल और उसकी पत्नी की है वो दोनों अपने हनीमून के लिए मनाली जाते है वापस आते समय उनके साथ ऐसा कुछ होता है की वे इस घटना की अपनी पूरी जिन्दगी भूल नही पाएंगे और एक माँ का प्यार अपने बच्चे के लिए किस हद तक हो सकता है यह कहानी हमें यह भी सिखाएंगी , to चलिए शुरू करते है कहानी पढना |

Maa Horror Story ( Bhutiya Kahani ) कहानी का आरम्भ :
मेरा नाम विशाल है जल्द ही में 28 साल का होने वाला हूं हाल ही में मेरी शादी खूबसूरत लड़कियां से हुई है शादी के बाद हम दोनो अपने हनीमून के लिए मनाली चले गए , यहां हम 10 दिनों तक रुके फिर वह से वापस घर जाने का समय आया. हम थोड़े मायूस थे की ये 10 दिन कैसे निकल गए पता ही नही चला. हम दोनो अपनी कार में बैठे फिर अपने घर की तरफ चल दिए.
रात के लगभग 12:00 बज चुके थे मनाली की घुमावदार सड़कों को हम पार कर रहे थे रोड़े बिल्कुल सुनसान थी और मैं संभल कर आराम से अपनी कार चला रहा था तभी मेरी गाड़ी के सामने एक औरत लाल रंग साड़ी पहने दिखाई देती है वह मदद के लिए अपना हाथ हिला रही थी.

उसको देख मेरी बीवी ने मुझे कहा कि गाड़ी मत रोकना कहीं कोई हमें लूट ना ले क्योंकि आजकल यह कॉमन हो गया है कि लोग आपको मदद के बहाने रुक वाते हैं और फिर आपको ही लूट लेते हैं तो इतनी रात को मेरी बीवी ने मुझे कार रोकने से मना कर दिया लेकिन फिर वह औरत अचानक से कार के सामने आ गई जिसके कारण मुझे कार रोकनी ही पड़ी.
यह भी जरुर पढ़े :-
वो औरत जोर-जोर से कार का दरवाजा पीटने लगी उसका चेहरा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो कोई बड़ी मुसीबत में हो. मेरी बीवी डर के मारे चिल्लाने लगी उसने कहा की दरवाजा मत खोलना यह हमें लूटने आई है फिर मैंने अपनी पत्नी से कहा की क्या पता यह “सच में ये किसी मुसीबत में हूंतो” इसलिए मुझे एक बार इससे बात तो करने दो. यह कहकर मैंने कार की खिड़की नीचे की.
औरत का हांफते हुए बोली “प्लीज प्लीज मेरी मदद कीजिए मेरी गाड़ी नीचे खाई में गिर गई है वह पेड़ की सहारे लटकी हुई है उसमें मेरी छोटी सी बच्ची है प्लीज उसे बचा लीजिए”.

इतना सुनते ही मैं और मेरी पत्नी अचानक से बाहर आए और हम तीनों खाई की तरफ भागे हमने देखा कि एक कार नीचे पेड़ के सहारे लटकी हुई है और पीछे वाली सीट पर एक बच्ची बैठी हुई है।
फिर मैं संभल कर नीचे की और उतरने लगा कहीं मेरा पैर फिसल ना जाए. मैं संभल कर कार तक पहुंचा और कार का दरवाजा खोलो और उस बच्ची को अपनी गोद में लिया. तभी मेरी नजर कार की ड्राइविंग सीट पर गई तब मैंने देखा कि यह वही औरत है जो हम से मदद मांग रही है ये देख मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई मैं स्तंभ होकर वही खड़ा रह गया.
ऐसे ही मजेदार कहानियां अगर आप instagram पर पढना चाहते है
तो आप हमारे instagram पेज @Sirf_Horror को Follow कर सकते है |
तभी मुझे मेरी बीवी की आवाज आई “बच्ची सलामत तो है ना, तुम जल्दी से बच्ची को लेकर ऊपर आ जाओ।”
बच्ची मेरी गोद में थी फिर मैं संभल कर ड्राइविंग सीट की तरफ गया और मैंने उस महिला की सांसे चेक की, वह महिला मर चुकी थी यह देखकर मैं उस बच्चे को ऊपर ले आया।
मैं जैसे ही ऊपर आया मेरी पत्नी ने मुझे गले से लगा लिया और बच्ची को देखने लगी कि, कही बच्ची को कोई गहरी चोट तो नहीं आई है तभी मैंने मेरी पत्नी को कहा कि जो औरत हम से मदद मांग रही थी वह तो उस कार में मर चुकी है तभी मैंने और मेरी पत्नी ने उस औरत की तरफ देखा, उसने हम दोनों के सामने हाथ जोड़े और शुक्रिया बोलकर गायब हो गई।
मेरी पत्नी ने तब तक पुलिस को कॉल कर दिया था कुछ समय बाद पुलिस और एंबुलेंस सभी वहां आ गए लेकिन जो भी हमारे साथ हुआ उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा।
Maa Horror Story ( Bhutiya Kahani ) कहानी का अंत :
दोस्तों Maa Horror Story ( Bhutiya Kahani ) पढने के लिए आपका धन्यवाद, उम्मीद करता हूँ की आपको यह कहानी पसंद आई होंगी. यह कहानी सबसे फेमस कहानियों में से एक है ऐसी कई सारी कहानिया टीवी पर आ चुकी है और यह कहानी माँ के प्यार को भी दर्शाती है चलिए अब हम जल्द ही मिलेंगे हमारी किसी नई कहानी में तब तक के लिए “फिर मिलते है”.
दोस्तों कमेट करके जरुर बताये की Maa Horror Story ( Bhutiya Kahani ) में आपको क्या अच्छा लगा ?
आप चाहे तो हमारी यह कहानियां भी पढ़ सकते हैं :-
- प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन | Hindi Horror Story
- Horror Story In Hindi | 14 मंजिल की Bhutiya Lift | Hindi Horror Story
- Horror story in Hindi | 1 खतरनाक चुड़ैल की कहानी | Hindi Horror Story
- 5+ Bhutiya Kahani | Scary Stories in Hindi
- 1 Bhutiya Train | Horror Train Story in Hindi
आवश्यक बात :- दोस्तों यह Maa Horror Story ( Bhutiya Kahani ) पूरी तरह काल्पनिक है यह कहानि किसी भी अन्धविश्वास को बड़ावा देने के लिए नही लिखी गयी है इन्हें सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है |