प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन | Hindi Horror Story

दोस्तों यह एक प्यार की Pyari si Kahani हैं जिसे आप Love Story भी कह सकते है यह कहानी एक प्यारे से शादीशुदा कपल नविन और रेनू की है दोनों ही एक दुसरे से बहुत प्यार करते है लेकिन एक दिन इनके प्यार को नजर लग जाती है और यह कहानी अचानक एक Horror story की तरह बन जाती है तो आप इस कहानी को पढ़िए और Enjoy कीजिये .

Pyari si Kahani-Hindi Horror Story
Pyari si Kahani-Hindi Horror Story

कहानी का आरम्भ : प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन

उस दिन में कुछ ज्यादा ही Busy था मेरी रेणुका ने मुझे साथ में शादी में चलने के लिए कहा लेकिन ज्यादा काम होने के कारण में नही जा सकता , मैने रेनू से कहा की जल्द ही रात होने वाली है आसमान भी काले रंग का होता दिख रहा है आज मन में अजीब सी हलचल है जिसे में उसे समझा नही सकता, शायद आज की तेज बारिश होने वाली है ऐसे में तुम अपना ध्यान रख पओंगी क्या ?

रेणुका ने कहा  “हा में अपना ध्यान रख लुंगी अगर तुम्हे इतनी फिकर हो रही है तो मेरे साथ शादी में क्यों नहीं चलते “

मैने जवाब दिया “यार आज बहुत काम है शायद मुझे पूरी रात आज यही काम करना होंगा “

रेणुका ने कहा “ठीक है तुम काम करो में 11 बजे तक गिफ्ट देकर आ जाऊँगी “

मैने हाँ में सिर हिलाया .

मै काम करते हुए भी रेनू के बारे में सोच रहा था बारिश का मौसम रेणु को बहुत पसंद है बारिश से समय रेणुका के चेहरे की खुशी ही अलग होती है जब वो बारिश के पानी में भीगती तब उसकी खूबसूरती हजारों गुणा बड़ जाती है और ऐसे में , मै उसे देखता रहता हूँ . ये सब सोचते सोचते में काम भी कर रहा था .
रेणुका पिछले 1 घंटे से आईने के सामने बेठी तैयार हो रही है वो लगातार एक के बाद एक साडीयाँ बदल रही है हर लडकी की तरह मेरी रेणुका को भी सजने सवरने का बड़ा शौक है आज उसे शर्माजी की बेटी की शादी में जाना है जिसके लिए वो तैयार हो रही है .

में काम करते करते उसे ही देख रहा हूँ और सोच रहा हूँ कितनी खुबसूरत है और प्यारी है ये लड़की ( रेणुका ) मै खड़ा हुआ और रेणुका के पीछे जाकर खड़ा हो गया .

रेनू ने मुझे आईने में देख कर पूछा की “कैसी लग रही हूँ “

मैने पीछे से से उसे गले लगाकर कहा “हमेशा की ही तरह, हद से ज्यादा खुबसूरत ” यह बोलते हुए मैने रेनू को सिर पर एक Kiss किया |

मै थोडा रोमांटिक होने लगा यह देख रेनू ने अपने अंदाज में कहा “अच्छा जी शादी में जाने के समय तो आपको काम याद आ रहा था और अब देखो सर को रोमांस सूज रहा है “

मै हसते हुए बोला इसमें मेरी क्या गलती है तुम ही इतनी खुबसूरत हो की में अपने आप को रोक ही नहीं पाया .

“अच्छा जी तो चलिए मेरे साथ फिर जी भर के देखते रहना मुझे” रेनू ने कहा .

यह भी जरुर पढ़े :- “वो 1 आखरी रात” | Rajasthan Horror Story in Hindi

Continue प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन :-

“अरे यार कास चल सकता तुम तो जानती ही हो New वाला case कितना हार्ड है मुझे सारी फाइल्स आज रात को ही बनानी है ” मैने जवाब दिया .

“चलो ठीक है तो तुम रहो अपने काम के साथ में तो चली शादी में ” रेनू ने कहा .

“अरे यार एक Kiss तो देदो फिर ” में मासूम सा चेहरा बनाकर बोलने लगा .

रेनू ने अपना चेहरा मेरी तरफ किया और मुझे एक प्यारा का Kiss दिया .

Pyari si Kahani-Hindi Horror Story
Pyari si Kahani-Hindi Horror Story

तभी उसने अख़बार में कुछ ऐसा पढ़ लिया जिससे उसका खिलखिलाता चेहरा एकदम से फीका पड़ गया मैने उससे इसका कारण पूछा तो उसने मुझे कहा बस यही हाईवे की न्यूज़ पढ़ कर बुरा लग रहा है कितनी डरावनी और अजीबोगरीब घटनाये हो रही है वहां कितनी वारदाते हुई है वहा लूट-मार , हत्या , अपहरण, बलात्कार, इतनी सारी घटनाये हुई है वहा कोई कुछ करता क्यों नही ,कब तक मासूम लोग ऐसे ही डरते डरते जियेंगे .

में आज जिस शादी में जा रही हूँ वह तक जाने के लिए मुझे उसी हाईवे से जाना है थोडा डर लग रहा है मुझे तो वहां से जाने में .

तो मैने रेनू को थोडा शांत करते हुए कहा की जिन घटनाओ की तुम बात कर रही हो वो सारे लोग पकड़े गये  और यार तुम्हे अब में क्या बताऊ में उन्ही फाइल पर काम कर रहा हूँ तुम्हे सब कुछ बताऊंगा तो तुम भी डर जाओंगी तो फालतू टेंशन मत लो और शादी में जाकर एन्जॉय करो . “और कोशिश करना की जल्दी से जल्दी आ सको”  .

“ठीक है में जैसे ही फ्री होती हूँ वहा से निकल जाऊँगी” रेनू ने कहा .

रेनू कार के शादी के लिए रवाना हो गयी.

दोस्तों आपसे एक Request है की अगर आपको यह प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन पसंद आये तो प्लीज इसे आगे जरुर शेयर करे ♥

रेनू आराम से शादी में पहुच गयी रास्ते में जाते समय वो उसी हाईवे से गुजरी जहाँ पिछले कुछ दिनों में गिनोने से गिनोने कांड हुए , रेनू थोडा सा घबराई जरुर पर वो आराम से शादी में पहुच गयी.

शादी में पहुचते ही रेनू ने मुझे कॉल किया और शादी में पहुच गई ये बताया. साथ ही बताया की सब कुछ यहाँ ठीक है पर लड़को का एक ग्रुप उसे बड़े अजीब तरह से घुर रहा है कब से, ये सुनते ही मैने रेनू से कहा “अरे तुम्हे कुछ प्रॉब्लम लग रही है तो में आ जाता हूँ बोलो “

“मैने जब कहा था मेरे साथ शादी में चलो तब तो तुमने मना कर दिया और जब में यहाँ आ गयी हूँ तो बोल रहे हो की आ जाता हूँ ” रेनू ने कहाँ

“अरे यार काम तुमसे जरूरी थोड़ी ना अब तुम वहा गयी हो और में अभी से तुम्हे Miss करने लगा हूँ फिर तुमने अभी मुझे कहा की कोई लडके तुम्हे घुर रहे है to बस फिकर हो रही है ” में कहा

“सबसे पहले Miss You Too और मै अपना ध्यान रख लुंगी तुम काम पर ध्यान दो अगर तुम काम के कारण मेरे साथ नही आये तो में समझ सकती हूँ की ये काम जरूरी होंगा यहाँ में देख लुंगी और थोड़ी देर से निकल जाऊँगी , मौसम देखो जैसे आज जोरदार बारिश होने वाली है तुम फालतू टेंशन मत लेना में आती हूँ जल्द ही  ” रेनू ने कहा .

इसके बाद रेनू ने शादी में Full Enjoy किया गिफ्ट दिया और सोचा की घर के लिए निकल जाना चाहिये लेकिन उसे क्या पता था जो भी आगे उसके साथ होने वाला था .

रेनू बड़ी परेशानी से आसमान की तरफ देख रही थी आसमान बिलकुल काला हो गया था और बारिश के कुछ छींटे गिरने भी शुरू हो गये थे, तभी रेनू को उसके पति कॉल आता है .

अरे यार कहा हो तुम टाइम और मौसम देखो, तुम सुनों ऐसे मौसम में कार चलाना सही नही होंगा में आता हूँ तुम्हे लेने “ठीक है” . तभी रेनू ने कहा की नही नही में निकल रही हूँ और ध्यान से आ जाऊँगी .

अरे यार क्यों जिद कर रही हो में आता हूँ लेकिनं रेनू ने कैसे भी करके अपने पति को समझा दिया की वो घर आ जाएँगी .

लेकिन रेनू नही आती….

रेनू 11 बजे घर आने वाली थी लेकिन आज वो बहुत ज्यादा लेट हो गयी है 11.30 पर रेनू शादी वाली जगह से अपने घर के लिए रवाना हुई लेकिन टाइम निकलने के बाद भी वो अपने घर नही पहुची |

रात 1 बजे रेनू के पति (नविन) को पुलिस का कॉल आता है की रेनू का एक्सीडेंट हो गया वो जल्द से जल्द हॉस्पिटल आ जाये.

Pyari si Kahani-Hindi Horror Story
Pyari si Kahani-Hindi Horror Story

रेनू का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था की इसके कारण वो 2 दिन बेहोश रही साथ की उसके शरीर की कई साडी हड्डिया भी टूट गयी है .

रेनू को होश आता है .

यह भी जरुर पढ़े :- Top 10 Real Life Horror Game | Horror Facts in Hindi

Continue प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन :-

होश आते ही उसे अपने सामने उसका पति ( नविन ) दिखाई देता है नविन को देखते ही वो अपना हाथ धीरे से हिलाकर नविन के हाथ पर रखती है नविन एकदम से रेनू के चेहरे की तरफ देखता है . दोनों की आखे जैसे ही मिलती है दोनों की ही आखे भर आती आती है नवीन रेनू के हाथ को अपने गालोँ के पास लाकर बोलता है की ” मैने कहा था तुम्हे में आ जाता हूँ लेने क्यों तुम मेरी बात नही मानती ” ये बोलते बोलते नविन रोने लगता है रेनू भी हिम्मत करके बोलती है “I’m Sorry” मुझे नही पता था ऐसा कुछ होंगा .

“मुझे लगा मैने तुम्हे खो दिया है तुम भी जानती हो हम दोनों के अलावा एक दुसरे का कोई नही है ” रोते हुए नविन बोला .

“में जानती हूँ प्लीज अब तुम ऐसे रोना बंद करो में कभी नही गयी यही पर हूँ ” रेनू ने कहा .

फिर नविन ने पूछा की ये एक्सीडेंट कैसे हुआ तब रेनू ने जवाब दिया की उसे याद नही है बस वो बारिश में कार चला रही थी तभी एक कार तेजी से उसके सामने आकर रूकती है और अचानक ब्रेक लगाने से वो कार को कण्ट्रोल नही कर पाई और कार सड़क से निचे उतर गयी फिर अचानक तेज आवाज आई “धम्मम” और में तब तक शायद बेहोश हो चुकी थी.

मैने पूछा “तुम्हे बस इतना ही याद है” तब रेनू ने हा बोलते हुए कहा की उसे इतना ही याद उसके बाद उसकी आखे अब खुली है तुम्हारे सामने .

दोनों ने खूब सारी बाते की इस बिच पुलिस भी अपना बयान लेके चली गयी और डोक्टरों ने भी रेनू को एक बार cheak कर लिया.

रेनू के थोडा सही होने पर नविन ने रेनू को घर पर ही शिफ्ट करवा दिया, 1 नर्स हमेशा रेनू के साथ उसका ध्यान रखने के लिए रखा , रेनू को पूरी तरह ठीक होने में 10 महीनों तक का समय लग सकता है लेकिन 1 महीने तक तो उसे पूरी तरह डोक्टरों के हिसाब से चलना है .

घर पर नविन के पास सोते हुए रेनू को एक बहुत अजीब सा सपना आता है की जब उसका एक्सीडेंट हुआ तब कुछ कुछ लोग वही पर थे वो रेनू को कार से बाहर निकल रहे थे फिर अचानक इस सपने के साथ रेनू अचानक चोक कर उठ जाती है .

रेनू के साथ नविन भी उठ जाता है और रेनू को सम्भालते हुए पूछता है की क्या हुआ तब रेनू अपने सपने के बारे में बताती है.

नविन रेनू के बात सुन कर उसे अपने सिने से लगा देता है और बोलता है की “यह बस एक सपना है तुम सो जाओ”

नविन रेनू के सिर पर हाथ फेरते हुए उसे सुलाता है जैसे कोई माँ अपने बच्चे को सुलाती है फिर रेनू को देख कर नविन को आखों में आसू आने लगते है और नविन मन ही मन में बोलता है “उस दिन सिर्फ तुम्हारा एक्सीडेंट ही नही हुआ बल्कि बहुत कुछ भी हुआ था जो फ़िलहाल तुम्हे याद नही उम्मीद करता हूँ मेरी जान की धीरे धीरे तुम्हे सब कुछ याद आ जायेंगा “

कुछ दिनों तक ऐसे ही रेनू को एक ही सपना बार बार आता है जिससे वो हर बार उठ जाती है और हमेशा नविन उसे वापस सुलाता है कुछ दिन ऐसे बिट जाने के बाद रेनू जोर से चिल्लाते और रोते हुए नींद से जागती है नविन भी उसी साथ जाग जाता है .

रेनू नविन को देखते ही गले लगा कर रोने लगती है और बोलती है उस दिन एक्सीडेंट वाली रात कुछ लोगों ने मुझे जलती हुई कार से बाहर निकाला और मेरे साथ गलत काम किया .

नविन रेनू को शांत कराते हुए और आसूं पूछते हुए बोलता है ” में जानता हूँ तुम्हारा बलात्कार हुआ था उस रात “.

रेनू रोते हुए पूछती है “तुम्हे पता था तो तुमने मुझसे बात क्यों नि की इस बारे में” .

क्यूंकि तुम्हे कुछ याद नही था इस बारे में और में तुम्हे ऐसा कुछ पूछ कर टेंशन नही देना चाहता था तब रेनू ने कहा चलो इसकी रिपोर्ट करते है क्यूंकि पुलिस के बयान में मैने बस एक कार की बात बोली है मेरे साथ यह सब हुआ मैने ऐसा कुछ नही बोला , चलो रिपोर्ट कराते है .

नविन ने जवाब दिया ” रिपोर्ट कराने की कोई जरूरत नही है जिस दिन में वहा हॉस्पिटल में आया था तब डॉक्टर में मुझे तुम्हारे बलात्कार की बात बताई थी मैने डॉक्टर को ये बात आगे किसी को भी बताने से मना कर दिया , अब डॉक्टर के हिसाब से किसी ने भी तुम्हारे साथ कुछ गलत नही किया और तुमने जो पुलिस को बयान दिया था मैने उसे भी बदलवा दिया था उस दिन बस मौसम के कारण तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ था क़ानूनी बाते तो यही कहती है “

तब रेनू रोते हुए बोली “जिन्होंने मेरे साथ वो सब किया तुम उन्हें सजा नही दिलाना चाहते , कुछ लोग मेरे साथ ऐसा कुछ करे और तुम कुछ नही करोंगे बस बात को दबाने के अलावा”

“नही ऐसा नही है” नविन ने जवाब दिया .

“तो कैसा है तुमने सारी रिपोर्ट क्यों बदलवाई ” रेनू ने सवाल किया .

“जिन 4 लोगों ने तुम्हारे साथ यह सब किया वो चारों एक कार एक्सीडेंट में मारे गये जब तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ उसके 2 दिन बाद वो चारों घुमने जा रहे थे वही उनकी कार एक गहरी खाई में गिर गई जिससे उन चारो की मौत हो गयी ” पुलिस रिपोर्ट तो यही कहती है .

“वैसे तुम उस चारों के लिए कैसी सजा चाहती थी ” नविन ने सवाल किया

“मौत , में भी उन सभी के लिए मौत की ही दुआ करती ” रेनू ने कहा .

“तो बस तुम्हारी दुआ काबुल हुई, बाकि यह रहा वो न्यूज़ पेपर जिसमे उन चारों की न्यूज़ आई थी ” नविन में अख़बार आगे करते हुए कहा .

Pyari si Kahani-Hindi Horror Story
Pyari si Kahani-Hindi Horror Story

नविन रेनू को गले लगाते हुए बोलता है की कोई तुम्हारे साथ ऐसा कुछ करेंगा तो उसकी सजा कोई ओर नही में दूंगा.

ये सुनते ही रेनू सब समझ गई |

और नविन ने रेनू को “i Love You ” और kiss किया .

The End :

कहानी का समापन : प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन

प्यार की Pyari si Kahani , 1 खोफनाक दिन का Credit :- विक्रम 

तो दोस्तों आपको यह Pyari si Kahani कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये, और अगर रोजाना मजेदार Horror facts पढना चाहते है तो हमे instagram पर भी Follow कर सकते है .

Leave a Comment